पानी की समस्या को लेकर अफसरों का घेराव किया
नैनीताल। ग्राम पुछड़ी के शक्तिनगर में पिछले कई दिनों से दूषित पानी और क्षतिग्रस्त लाइनों के चलते पानी की हो रही दिक़्क़तों को लेकर रविवार को लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव किया। समस्या के समाधान की मांग की। प्रधान हज्जन नरगिस जहां और प्रधान प्रतिनिधि हाजी शकील अहमद अंसारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अफसरों का घेराव किया। आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से मटमैला व दूषित पानी आ रहा है। साथ ही कई जगहों से लाइन भी क्षतिग्रस्त हो रही है। प्रधान व ग्रामीणों ने रमज़ान माह में हो रही पानी की समस्या के समाधान की मांग की। जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। संस्थान के अधिकारियों ने समस्या को जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उप प्रधान मोहम्मद मकबूल, पेशकार अहमद मतलूब, अहमद मोहम्मद, इकराम, शादाब हुसैन, मोहम्मद इमरान, आमिर हुसैन, सलीम अंसारी, नईम अंसारी, फहीम अंसारी, शादाब अंसारी, मोहम्मद बिलाल अंसारी, सलीम अंसारी, नावेद आजान, सुभान अयान आदि मौजूद रहे।