कला स्पंदन में युवा कलाकारों ने दी ऊर्जावान प्रस्तुतियां

देहरादून। आनंद गोपाल संगीत मंच समिति के सौजन्य से गुरुकुल डीएल रोड में मासिक बैठक व कार्यशाला कला स्पंदन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के गोपाल संगीत मन्दिर पटेल नगर व गुरुकुल डी एल रोड दोनों ही जगह संगीत व नृत्य का प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
कार्यशाला में ठुमरी गायकी राग तोड़ी पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना प्रयांशी नेगी, रीना, एकता ममगाईं, वृद्धि राणा, पावनी श्रीवास्तव, तबले पर मनप्रीत कौर व आरोहन श्रीवास्तव, हारमोनियम पर गुडविल जॉन, ठुमरी नृत्य मिशिका गोयल, ओशिना शाह, मैत्री पंत, भजन विधी वर्मा, ओशिना, कथक अर्शप्रीत कौर, शनाया, अंकिता, सदीक्षा, राग तोड़ी पर दीप्ति शर्मा व लविष्का शर्मा ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर गुरुकुल की संस्थापक व आनंद गोपाल संगीत मंच की अध्यक्ष प्रतिभा श्रीवास्तव ने मासिक बैठक को प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का छोटा सा प्रयास बताया। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए गायिका सोनिया आनंद, साधना शर्मा, आशीष गर्ग, तबला वादक अनिवेश कांत, सितार वादक विशाल मिश्रा मौजूद रहे। संस्था के प्रचार मंत्री अरुण शर्मा ने कहा कि संस्था भारतीय संगीत की सभ्यता व संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास कर रही है। समाज के प्रबुद्ध लोगों व सरकार को संस्था के इस कार्य में सहयोग करना चाहिए। एक सभ्य संगीत मानव मन को शांत कर उसे अवसाद से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। संस्था के वार्षिक कार्यक्रम तरंग का आयोजन जून 2022 में प्रस्तावित है। सोनिया आनंद ने गीत की प्रस्तुति दी। मौके पर प्रबंधक नरेश भटनागर, ध्रुव भटनागर, मोहिनी श्रीवास्तव, रुचि शर्मा, डा.स्वाति कुमार, अभिषेक पन्त, रुपिका पासी, विशाल वर्मा, नेहा रतूड़ी, नीतू शाह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *