चकराता में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि , पछुवादून में धूलभरी आंधी तूफान

विकासनगर। चकराता में दोपहर बाद बदले मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर बाद चकराता में जमकर बारिश के साथ ही हल्की ओलावृष्टि भी हुई। इससे गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं,पछुवादून में अपराह्न चार बजे बाद जबरदस्त धूलभरी आंधी तूफान चलने से बिजली गुल हो गई। पिछले एक सप्ताह से चकराता में धूप खिली हुई थी। सोमवार सुबह को भी सुबह से चटक धूप खिली थी। जिसके चलते अधिकतम पारा 27 डिग्री छू गया था। इससे लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा था। लेकिन सोमवार दोपहर के बाद चकराता में मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में काले बादल घिर आये। इसके कुछ देर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई और बीच-बीच में ओलावृष्टि भी होती रही। एक घण्टा बारिश होने के बाद जोरदार तूफान भी चला। मौसम के बदले मिजाज के बाद सुबह तक हो रही गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली। बारिश के बाद चली ठंडी हवाओं से तापमान गिरकर 22 डिग्री पर आ गया और न्यूनतम तापमान 17 पर पहुंच गया। अचानक तापमान गिरने से लोगों को हल्की सर्दी का अहसास हुआ। बारिश और तूफान के चलते बाजार भी एकदम सुनसान नजर आया। वहीं पछुवादून के विकासनगर, डाकपत्थर, हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह से लेकर दोपहर तक चटख धूप खिलने के साथ ही उमस भरी गरमी से लोग बेहाल रहे। दोपहर दो बजे तक तापमान 36 डिग्री था। लेकिन चार बजे बाद जबरदस्त आंधी तूफान चला। इसके चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। आंधी तूफान के बाद अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया। आंधी तूफान के कारण लोगों ने घरों के खिड़की दरवाजे बंद कर दिए। बाजार सुनसान होने से वहां सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि आंधी तूफान से अभी तक कहीं कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है। वहीं, अपराह्न चार बजे से बिजली आपूर्ति भी पूरे पछुवादून में बंद है। ऊर्जा निगम ने लाइनों में शॉट सर्किट होने के डर से पहले ही आपूर्ति बंद कर दी है। देर सायं तक आपूर्ति पूरी तरह से बंद है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार का कहना है कि आंधी तूफान बंद होने के बाद आपूर्ति सुचारु कर दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *