बिजली चोरी में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विकासनगर।  बिजली संकट के बावजूद लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर पांच घरों में रंगे हाथ बिजली चोरी पकड़ी। इस मामले में उपखंड हरबर्टपुर के अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। शनिवार को बिजलीचोरी की शिकायतें मिलने पर ऊर्जा निगम की टीम ने उपखंड हरबर्टपुर की टीम ने एसडीओ अश्वनी कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की। छापेमारी में पांच घरों में बिजली चोरी रंगे हाथों पकड़ी गयी। जिस पर कार्रवाई करते हुए ऊर्जा निगम की टीम ने चोरी के केबल और अन्य उपकरण जब्त कर कब्जे में ले लिए। ऊर्जा निगम उपखंड हरबर्टपुर के अवर अभियंता राजेश कुमार ने कोतवाली विकासनगर में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की शिकायत की। आरोप लगाया कि गुफरान पुत्र अब्दुल वहीद निवासी कुंजाग्रांट, इमरान पुत्र अब्दुल वहीद निवासी कुंजा ग्रांट, जमशेद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी कुंजाग्रांट थाना विकासनगर, हसनदीन पुत्र हसमत अली निवासी ग्राम ढकरानी थाना विकासनगर व अब्दुल कादिर पुत्र रमजान निवासी ढकरानी विकासनगर के खिलाफ कार्रवाई की जाय। इस मामले में कोतवाल रविंद्र शाह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अभियंता की तहरीर पर विद्युत अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। मामले की जांच कुल्हाल चौकी प्रभारी रजनीश सैनी को सौंपी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *