जीएसटी में संशोधन कर कम करवाने की गुहार लगाई

ऋषिकेश। होटल एसोसिएशन ऋषिकेश ने जीएसटी से हो रही परेशानियों को वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल के समक्ष उठाया। उन्होंने जीएसटी में संशोधन कर इसे कम करवाने की गुहार लगाई। सोमवार को होटल एसोसिएशन ऋषिकेश के प्रतिनिधिमंडल ने बैराज कैंप कार्यालय में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन गोपाल नागपाल ने कहा कि जीएसटी व्यापारियों से लेकर आम आदमी के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। सरकार खाने-पीने से लेकर सभी वस्तुओं में जीएसटी लगा रही है, इससे आम आदमी पर बोझ बढ़ता जा रहा है। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि एक तरफ तो व्यापार लगातार कम होता जा रहा है, दूसरी तरफ जीएसटी की जटिल प्रक्रिया से व्यापारी और आम आदमी परेशान है। उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल में जीएसटी संशोधन के लिए प्रस्ताव रखा जाए और जीएसटी को कम से कम किया जाए। मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री अंशुल अरोड़ा, श्याम लाल उप्पल, अमित दास, पदम शर्मा, राजीव शर्मा, अमर बेलवाल, भगवती प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *