गांव की जमीनों की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने की मांग

विकासनगर। जौनसार बावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत जस्टा के ग्रामीणों ने गांव की जमीन बाहरी लोगों को बेचे जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की है। ग्रामीणों ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि अवैध तौर पर जनजाति क्षेत्र की जमीन की खरीद फरोख्त की जा रही है, जिस पर रोक लगाई जानी जरूरी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत जस्टा के बुरास्टी मजरे में कुछ ग्रामीण अपनी जमीन को बाहरी लोगों को बेच रहे हैं। जबकि जनजाति क्षेत्र में कोई भी बाहरी व्यक्ति स्थानीय लोगों की जमीन नहीं खरीद सकता है। लेकिन कुछ ग्रामीण अपनी जमीन पर बाहरी लोगों को बसा कर जनजाति क्षेत्र की सामाजिक, सांस्कृतिक परिवेश को बदलने का प्रयास कर रहे हैं। इससे जौनसार बावर में सुरक्षा को लेकर भी खतरा पैदा हो रहा है। साथ ही यहां की धार्मिक पहचान भी बदलने की कोशिश की जा रही है। कहा कि अवैध तौर पर जमीन की खरीद फरोख्त होने से भविष्य में पूरे जौनसार बावर क्षेत्र की सामाजिक, धार्मिक पहचान संकट में पड़ सकती है। इससे क्षेत्र के अन्य गांवों में भी बाहरी लोगों का प्रवेश शुरू होने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने अवैध तौर पर जमीन की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रीतम सिंह, चतर सिंह, रतन थापा, प्रताप सिंह, राजेश कुमार, बबलू दास, बिन्नू दास, मोहन सिंह, तुलसी, टीकम, चमनलाल, कृपा दास, कमलेश आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *