पेपर लीक मामले में एबीवीपी का भ्रष्टाचारियों के खिलाफ प्रदर्शन

 

नई टिहरी। यूकेएसएसएससी पेपर लीक एवं विधानसभा में बैकडोर से हुई नियुक्ति व भ्रष्टाचार को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रोष जताया। कार्यकर्ताओं ने एसआरटी परिसर गेट के बाहर पुतला दहन कर सरकार से दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। शुक्रवार को केंद्रीय विवि के एसआरटी परिसर के मुख्यगेट पर आभाविप के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक के मामले में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचारियों का पुतला दहन करते हुए कहा की शहीदों के सपनों के उत्तराखंड को भ्रष्टाचारियों ने खोखला कर दिया है। उत्तराखंड का युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। भ्रष्टाचारी अपने रिश्तेदारों और चहेतों को नौकरियां रेवड़ियों की तरह बांट रहे हैं। उन्होंने सरकार से यूकेएसएसएससी पेपर लीक एवं विधानसभा में बैकडोर से हुई नियुक्तियों की सीबीआई जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में आभाविप के विभाग सगठन मंत्री प्रवीण असवाल, जिला संयोजक अमन सजवाण, सचिन सिंह, प्रमेश जोशी, दीपक गुनसोला, गौतम मखलोगा, अमन सुयाल, अंकित रमोला, पंकज असवाल, पीयूष कुमांई, सूरज कोठारी, कृष्ण नेगी, ईशा कोठारी आदि शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *