एफआरआई के निदेशक का पुतला दहन करेगा भारत संवेधानिक अधिकार मंच

विकासनगर। एफआरआई से निकाले गये 237 कर्मचारियों को शीघ्र नियुक्ति नहीं दी जाती है तो भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच व्यापक स्तर पर आंदोलन करेगा। मंच ने चेतावनी दी है कि सोमवार को मंच के युवा मोर्चा व महिला मोर्चा की कार्यकर्ता एफआरआई के गेट पर निदेशक का पुतला दहन करेंगे। भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर की अध्यक्षता में मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक ढकरानी गांव में आयेाजित की गयी, जिसमें एफआरआई से निकाले गये 237 कर्मियों की बहाली को लेकर चर्चा की गई। बैठक में दौलत कुंवर ने कहा कि कर्मचारी 40 डिग्री तापमान में पिछले पांच दिन से एफआरआई के गेट पर धरना दे रहे हैं। लेकिन बजट का बहना बनाकर एफआरआई के निदेशक कर्मियों की बहाली नहीं कर रहे हैं। कहा कि यदि शीघ्र बहाली नहीं होती तो मंच सोमवार को निदेशक का पुतला दहन करेगा। उसके बाद अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। बैठक में अयूअ हसन, सतीश कुमार, एडवोकेट हुमैरा, सुमेर चंद धीमान, भाई जहर, जैतून, जोवेन सिमरन, हजरा, प्रभु राम ,कमलेश, शेर अली, शराफत अली, मनसुर, कमलेश, राजवीर सिंह, प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार, विजेंद्र सिंह, लियाकत अली, परमेश्वर, सापुता बानो, राजेंद्र कुमार, सुरवीर सिंह, मनोज कुमार, कृपाल सिंह, रामानंद आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *