हर घर तिरंगा के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की

नई टिहरी। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर सभी के घरों में तिरंगे लगाये जाएंगे। डीएम डा सौरभ गहरवार ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत यह बात कही। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया।
डीएम के निर्देश पर सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुये इस सम्बंध में चर्चा भी की गई। सीडीओ मनीष ने कहा कि जनसहभागिता के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज लगाये जाने हैं। विकास खण्ड स्तर पर संबंधित एसडीएम कार्यक्रम के अध्यक्ष होंगे। खण्ड विकास अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में दायित्वों का निर्वहन करेंगे। समस्त तहसील, विकासखण्ड एवं नगर निकायों के अंतर्गत कार्यक्रम का पोस्टर, बैनर, पम्पलेट एवं जिंगल के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गये। समस्त नगर निकायों को सभी वार्डों में निवासरत नागरिकों को तथा पंचायती राज विभाग एवं जिला पंचायत को प्रत्येक विकास खण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में बैठकों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए 20×30 इंच के अधिक से अधिक घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगवाये जाने हैं। राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण के समय फ्लैग कोड ऑफ इण्डिया का पूर्णतः अनुपालन करने के भी निर्देश दिये। सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत कार्यक्रम से संबंधित जन जागरूकता अभियान निरन्तर रूप से आयोजित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *