हल्ला बोल कार्यक्रम में जाने का किया आह्वान

रुड़की। महानगर कांग्रेस की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी चार सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा की गई। पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इस कार्यक्रम में दिल्ली जाए और भाजपा सरकार की हकीकत जनता के सामने रखने का काम करें। 4 सितंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से हल्ला बोल कार्यक्रम होना है। जिसमें अधिक से अधिक लोगों की भीड़ को जुटाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता को हल्ला बोल कार्यक्रम के लिए रुड़की का प्रभारी नियुक्त किया है। सचिन गुप्ता ने महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दिल्ली में होने वाली हल्ला बोल रैली में शामिल होने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश में लगातार महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ के रख दी है। जिसको लेकर अब कांग्रेस पार्टी ने यह बीड़ा उठाया है और इसको लेकर दिल्ली में एक बड़ा आंदोलन हल्ला बोल रैली के नाम से होगा। इस रैली के माध्यम से सरकार को जगाने का काम कांग्रेस करेगी। उन्होंने कहा कि इस रैली में अधिक से अधिक लोगों को देहात एवं शहर से एकत्र करके ले जाने की जिम्मेदारी हम सब की है। महानगर अध्यक्ष कलीम खान ने वार्ड प्रभारियों से भी इस आंदोलन को सफल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश महंगाई से त्रस्त है और बेरोजगार है। इस सरकार से लड़ने के लिए इस रैली को हम सब को सफल बनाना है। बैठक में पूर्व राज्य मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम सिंह सैनी, ईश्वर लाल शास्त्री, श्याम सिंह नागयन ने सभी को दिल्ली चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुनेश त्यागी, आशीष सैनी, आदेश सैनी, उमेद गाजी, सुरेश शर्मा, चौधरी सुधीर कुमा, राजीव शर्मा, मंजू कश्यप, डॉ. अफजाल, मीरा धीमान, कमलेश, पप्पू, तंजीम, रणबीर नागर, रईस, विजयपाल, सुशील कश्यप, जाकिर हुसैन, राजवीर सिंह, कुलदीप सिंह, समीर, सौरभ, शकील अहमद, पंकज सोनकर, अमित सोनकर, कादिर, संजीव कुमार, शादाब फरीदी, चांद मोहम्मद, मोहम्मद आरिफ, गौरव प्रधान, राहुल सैनी, विजय और दिलशाद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *