पूर्व सैनिकों ने की रुड़की में गंगनहर घाटों की सफाई 

रुड़की। पूर्व सैनिक संगठन की ओर से शहरी क्षेत्र के बाहरी ओर गंगनहर घाटों पर सफाई अभियान चलाकर पौधरोपण किया गया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। गंगनहर की दाए पटरी पर आसफनगर गांव के समीप सफाई अभियान के दौरान पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष बृजेश त्यागी फौजी ने कहा कि हमारे शहर के बीच से निकल रही गंगनहर क्षेत्र के लिए वरदान है। इसकी साफ सफाई रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। शहरी क्षेत्र में तो नगर निगम एवं अन्य संगठन अक्सर सफाई अभियान चलाते है। लेकिन नहर का अधिकतर हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों से जाता है। जहां घाटों की साफ सफाई नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों ने संकल्प लिया है कि शहर से बाहरी क्षेत्रों में नहर के किनारों की साफ सफाई का जिम्मा पूर्व सैनिक संगठन ने उठाया है। प्रतिदिन एक से दो घंटे श्रमदान किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पौधे भी लगाए जा रहे है। ताकि घाटों को सुंदर बनाया जा सके। कहा कि इस कार्य के पूर्व सैनिकों के साथ युवाओं को भी जोड़ा है ताकि आने वाले समय में नई पीढ़ी भी स्वच्छता और पर्यावरण के लिए जागरूक हो। इस अवसर पर बृजेश त्यागी, आदेश त्यागी, शिव कुमार यादव, बिजेंद्र सिंह राजपूत, अनुज शर्मा, सुशील कुमार गोयल, राहुल त्यागी, बाली सिंह, संदीप, अनिरुद्ध त्यागी और अरुण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *