6 दिसंबर को एबीवीपी मनाएगी समरसता दिवस

देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छह दिसंबर को समरसता दिवस मनाएगी। वहीं 14 नवंबर को बाल दिवस भी मनाया जाएगा। शनिवार को यूआईएचएमटी मोहकमपुर में आयोजित परिषद के जिला अभ्यास वर्ग में ये निर्णय लिया गया। वर्ग का उद्धघाटन व जिला प्रमुख अजय मोहन ने रूपरेखा रखने के साथ किया। इसके बाद पहले सत्र में प्रांत सहमन्त्री ऋषभ रावत ने कहा कि एबीवीपी राष्ट्र के पुर्ननिर्माण के लिये कार्य करने वाला छात्र संगठन हैं। राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य डॉ कौशल कुमार ने परिषद का इतिहास बताया। प्रांत कोषाध्यक्ष डॉ रमाकांत श्रीवास्तव ने कार्यपद्धति सत्र लिया। इस दौरान प्रांत अध्यक्ष डा. ममता सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ राजेश भट्ट,विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट,यूआईएचएमटी चेयरमैन ललित जोशी,राष्ट्रीय कला मंच सयोजक सागर तोमर, संस्कृति आयाम प्रमुख विवेक ममगांई, विभाग सह सयोंजक विशाल सिंह, जिला संयोजक चन्दन नेगी, जिला सह सयोंजक किरन कठायत, महानगर मन्त्री करन घाघट,जिला विद्यार्थी विस्तारक कैलाश बिष्ट, नगर विस्तारक कंचन पंवार, नवदीप राणा, अमन जोशी, दयाल बिष्ट, गौरब तोमर, अर्जुन नेगी, चैतन्या चौहान, उदित मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *