बागेश्वर में कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

बागेश्वर। जिला कांग्रेस कमेटी ने अंकिता भंडारी घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही अंकिता के दोषियों को बचाने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।
शनिवार को जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एसबीआई तिराहे पर एकत्रित हुए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर सभा की। वक्ताओं ने कहा कि अंकिता को अब तक न्याय नहीं मिल सका है। विधानसभा सत्र में दोषियों को बचाने की पूरी कोशिश की गई है। वीआईपी के नाम का अब तक पर्दाफाश नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई है। अंकिता के हत्यारों को सजा मिलने में देरी हो रही है। जांच को लेकर सरकार कतई संवेदनशील नहीं है। कहा कि घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए। तभी दूध का दूध पानी का पानी होगा। उन्होंने आए दिन हो रही हत्याओं से उत्तराखंड के लोग डरे हुए हैं। आंदोलनकारियों को भय दिखाया जा रहा है। अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि अंकिता के स्वजनों को न्याय नहीं मिला तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। यहां कवि जोशी, सुनील पांडे, गोकुल परिहार, राहुल कुमार, निक्कू, चंदन कोरंगा, हेमंत कुमार, राजेश भट्ट, रिजवान खान, विशाल रावत, किशन कठायत, विनोद पाठक, गीता रावल, ललित बिष्ट, किशन गिरी,सुनीता टम्टा, अज्जू, दीपक मिश्रा, संस्कार भारती, कमल कोहली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *