लोगों की सुविधाओं में हो बढ़ोतरी :डीएम
पौड़ी। नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत की वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में डीएम ने सभी पब्लिक सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के निर्देश अफसरों को दिए। कहा कि निकायों की परिधि के सभी क्षेत्रों को साफ-सूथरा और सुंदर बनाने के लिए प्रस्ताव तीन दिन के भीतर उपलब्ध करवाए जाए। बैठक में डीएम ने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत द्वारा लोगो से टैक्स वसूला जाता है। यहां के स्थानीय लोगो की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए हरसंभव प्रयास किए जाए। बैठक में कहा कि आंतरिक सड़क सुधारीकरण, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, ड्रैनेज सिस्टम, विद्युतीकरण (हाईमास्क लाइटें), सीवरेज प्रबंधन, पार्किग, रात्रि शेड निर्माण, सड़क व मार्गों किनारे गलत जगह लगे ऐसे विद्युत पोल को शिफ्ट करना जिससे अतिक्रमण को बढावा मिल रहा को तत्काल हटा लिया जाए। डीएम ने साफ कहा कि 3 दिन के भीतर सार्वजनिक स्थान पर एलईडी स्क्रीन लगाने, नाला सुधारीकरण, साफ-सफाई से संबंधित वाहन व उपकरण क्रय करने, पार्क सौन्दर्यीकरण, नए ट्रांसफार्मर लगवाने, पेयजल लाइन मरम्मत व निर्माण, बस अड्डा निर्माण, यात्री शैड निर्माण, मॉडर्न टॉयलेट निर्माण, बडे़ कूडे़दान आदि के प्रस्ताव तीन दिन के भीतर संबंधित एसडीएम, तहसीलदार व संबंधित विभागों को दिए जाए। इस मौके पर सीडीओ अपूर्वा पांडे, एसडीएम आकाश जोशी, आरटीओ अनिता चंद आदि शामिल थे।