विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

रुड़की। केवलपुरी गांव में बीती रात 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस बुला ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उधर, ससुराल वाले विवाहिता की मौत दौरा पड़ने से बता रहे हैं। खानपुर के दल्लावाला निवासी अशोक कुमार की पुत्री पूजा (25) की शादी 2017 में लक्सर के केवलपुरी गांव के विक्की पुत्र सुरेंद्र कुमार के साथ हुई थी। पूजा की एक चार साल की बेटी और एक साल का बेटा भी है। बीती रात विक्की ने अपनी ससुराल फोन किया और बताया कि पूजा की तबीयत काफी खराब हो गई है। जानकारी मिलने पर मायके से कुछ लोग रात में ही केवलपुरी पहुंचे, तो वहां पूजा मृत पड़ी हुई मिली। उसकी ससुराल के लोगों ने बताया कि उसे दौरा पड़ा था। दौरे पड़ने से ही उसकी मौत हो गई है। जबकि, मायके वालों ने पूजा के गले पर निशान होने की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि पूजा को ससुराल में काफी दिनों से परेशान किया जा रहा था। आरोप लगाया कि पूजा की मौत दौरा पड़ने से नहीं हुई है, बल्कि ससुराल के लोगों ने गला घोंटकर उसकी हत्या की है। इसके बाद मायके वालों ने घटना की सूचना लक्सर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली और रायसी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई और विवाहिता का शव कब्जे में ले लिया। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से विवाहिता की मौत की वजह का पता चलेगी। बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मायके वाले तहरीर देंगे, तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *