एयरफोर्स में अफसर बने दून के सौरव नेगी

देहरादून। नकरौंदा निवासी सौरव नेगी भारतीय वायु सेना में अफसर बन गए हैं। वह शनिवार को एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद से पास आउट हुए। उनके पास आउट होने पर परिवार में जश्न का माहौल है। 23 वर्षीय सौरव ने मार्शल स्कूल से 12वीं पास करने के बाद डीएवी पीजी कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की। इसके बाद उनका एयरफोर्स में चयन हुआ। बीते जनवरी में एयरफोर्स एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए गए और अब पास आउट हो गए हैं। सौरव बचपन से स्पोर्ट्स में रुचि रखते हैं और स्कूल में हेड ब्वॉय रहे हैं। सौरव जब 11वीं कक्षा में थे तब उनके पिता रघुवीर सिंह नेगी का निधन हो गया था। वह सरकारी नौकरी करते थे। इसके बाद मां मीना नेगी ने परिवार को संभाला। सौरव के बड़े भाई नवनीत नेगी दिल्ली में एक मीडिया हाउस में नौकरी करते हैं। वहीं बड़ी बहन विवाहित हैं। मेरठ में रहती हैं। सौरव परिवार में सबसे छोटे हैं। बकौल सौरव बचपन से सेना में जाना चाहते थे। चयन के लिए उन्हें मां और भाई ने खूब सपोर्ट दिया। सौरव सेना की लाजिस्टक ब्रांच में फ्लाइंग अफसर बने हैं। उन्हें पहली पोस्टिंग अंडमान निकोबार में मिली है। इनका परिवार मूलरूप से टिहरी जिले के जरधार गांव का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *