रोडवेज डिपो के कार्य पटलों पर तैनात परिचालकों को मिला वर्दी भत्ता
काशीपुर। रोडवेज डिपो के कार्य पटलों पर तैनात परिचालकों को अब वर्दी भत्ता मिल चुका है। पटलों पर तैनात परिचालक काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे। इससे पहले रूट पर जा रहे चालक-परिचालकों को वर्दी भत्ता मिल चुका है जिसको लेकर पटलों पर तैनात परिचालक भी वर्दी भत्ते की मांग कर रहे थे। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी हरेंद्र सिंह नितवाल ने बताया कि डिपो से 12 परिचालकों के वर्दी भत्ते कि मांग भेजी गई थी। जिनके खातों में तीन-तीन हजार वर्दी भत्ता आ चुका है। बताया कि कर्मचारियों की कमी के चलते पटलों पर बैठे परिचालकों को भी रूट पर भेजना पड़ता है। जिसके लिए उनके पास वर्दी होनी जरूरी है।