शमशानघाट से लेकर संक्रमित इलाकों में नौ हजार घर सेनिटाइज
मुरादाबाद
शमशानघाट से लेकर संक्रमित इलाकों में नौ हजार घर सेनिटाइज
कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए बुधवार को नौ हजार से अधिक घरों को सेनिटाइज हुए। नगर निगम ने छह टैंकरों की मदद से संक्रमित मिले ढाई सौ से ज्यादा मरीजों के घर व आसपास के पच्चीस मीटर के दायरे में तमाम घरों व बाजारों को सेनिटाइज किया गया। बुधवार को एक दिन में कुल नौ हजार मकानों को सेनिटाइज हुए। इनमें संक्रमित इलाके से लेकर शमशानघाट भी है।
अभियान के दौरान निगम ने संक्रमित मिले मरीजों को चिह्नित किया और संक्रमित के घर के अलावा कोविड गाइड लाइन के तहत 25 या 50 मीटर के दायरे में आए मकानों को सेनिटाइज किया। एक से ज्यादा संक्रमित केस वाले साठ घरों को निगम की टीम पहुंची और सेनिटाइजेशन किया। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय वर्मा ने बताया कि एक दिन में करीब नौ हजार मकान सेनिटाइज किए गए। संक्रमित क्षेत्र रामगंगा विहार, सिविल लाइंस, सर्किट हाउस, पीतल बस्ती, दौलत बाग, मुगलपुरा के अलावा कांशीराम नगर, प्रकाश नगर आदि के अलावा क्वारेंटाइन सेंटर, पुलिस प्रशासनिक कार्यालयों को सेनिटाइज किया गया।
आठ कंटेनमेंट जोन और बने
सहायक नगर आयुक्त दीप शिखा का कहना हैकि संक्रमित क्षेत्र बढ़ने के बाद बुधवार को आठ विभिन्न जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए। इनमें हिमगिरी, हरथला रेलवे स्टेशन, हरथला कब्रिस्तान व चक्कर की मिलक है।