वनाग्नि को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया
नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा रेंज के केपार्स गांव में वन विभाग ने वनाग्नि सुरक्षा को लेकर जागरुकता गोष्ठी की। रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान और वन वीट अधिकारी गंभीर बिष्ट ने ग्रामीणों से वनों में आग न लगाने तथा वनाग्नि रोकने में सहयोग करने की अपील की। रेंजर ने कहा कि वन हमारी अमूल्य सम्पदा है, इसकी सुरक्षा करना सभी का कर्तव्य हैं। उन्होंने ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति वनों में आग लगाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ पांच हजार जुर्माने के साथ छह की सजा का प्रावधान है। गोष्ठी में ग्राम प्रधान ममता देवी, मोहन लाल भट्ट, संजय शाह, प्रीतम सिंह, उम्मेद सिंह, सुदामा देवी, डब्बली देवी, कमला देवी, लक्ष्मी देवी, नागी देवी सहित कई लोग मौजूद थे।