डीएम ने दिए डीपीआरओ के वेतन रोकने के निर्देश
रुद्रप्रयाग। जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में डीएम ने मयाली एवं मनसूना में कंपेक्टर मशीनों का कार्य शुरू न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आम जनता से नदी में कूड़ा न फेंकने का भी आह्वान किया। कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जनपद में अवस्थित नदियों की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था की जाए। नदियों में किसी भी दशा में आम जनमानस द्वारा कूड़ा-करकट न फेंका जाए। उन्होंने जनपद के घाटों में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिए। नदियों के संवर्धन एवं सरंक्षण के लिए नदियों के किनारे वृहद वृक्षारोपण पर जोर देते हुए जरूरी प्लान बनाने के को कहा। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, अधिशासी अभियंता सिंचाई पीएस बिष्ट, केदारनाथ राजेश नौटियाल, जल संस्थान संजय सिंह, जल निगम नवल कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार कुरील सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।