सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मारने वाले चालक पर केस दर्ज
विकासनगर
सेलाकुई में सात मार्च को सड़क किनारे जूस पी रहे युवक को यूटिलिटी चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक के जीजा की तहरीर के बाद पुलिस ने यूटिलिटी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में शिवम पवार पुत्र महिपाल सिंह निवासी सहसपुर ने बताया कि सात मार्च को उनका साला हिमांशु नेगी स्कूटी को सड़क किनारे खड़े कर बंजारा गली में जूस पी रहा था। इसी दौरान तेजी से आ रहे पिकअप चालक ने सड़क किनारे खड़े हिमांशु को टक्कर मार दी। जिसके वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। बताया कि तेरहवीं आदि में व्यस्त होने के कारण वह आज तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कर पाए। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।