तस्कर से नशीले कैप्सूल बरामद, सप्लायर फरार

रुड़की। पुलिस ने गश्त के दौरान एक तस्कर से नशीले कैप्सूल बरामद किए, जबकि सप्लायर फरार है। आरोपियों खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। कच्ची शराब, नशीले इंजेक्शन, कैप्सूल, चरस, स्मैक, गांजा आदि नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त सालों से चल रही है। समय-समय पर ड्रग विभाग और एसटीएफ की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए कार्रवाई की जाती है। उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह पाल, कांस्टेबल अनिल शर्मा और डोडी सिंह ढंडेरा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस बीच उन्हें एक संदिग्ध दिखा। तलाशी में उसके पास से 158 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। सिविल लाइंस कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश कुमार गंगवार ने बताया कि नदीम पुत्र इसराइल निवासी नगला इमरती से नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं। सप्लायर कुर्बान निवासी मंगलौर के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है, जिसकी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *