खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लिये पांच सैंपल
रुद्रपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने होली पर्व को देखते हुए विशेष अभियान चलाकर दूध, दही व रिफाइंड ऑयल के पांच सैंपल लिये। साथ ही मुरादाबाद से बस से लाया जा रहा 40 किलो मावा पकड़ उसे नष्ट कराया गया। सैंपलों को जांच के लिये लैब भेजा जाएगा। रविवार को जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे के नेतृत्व में विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाया। टीम ने रामनगर रोड के केलामोड़ में वाहनों को रोककर चेक किया। इस दौरान एक वाहन में लाया रहा शगुन ब्रांड दही का एक तथा दुध के वाहनों से दो, रिफाइंड सोया ऑयल का एक तथा रिफाइंड पॉमोलिन ऑयल का एक नमूना लिया। वहीं टीम ने मुरादाबाद से रामनगर जा रही मुरादाबाद डिपो की बस में 40 किलो मावा लवारिस हालत में पकड़ा। टीम ने मावा जब्त कर उसे नष्ट करा दिया। वहीं आटा निर्माण इकाई के बिल में एफएसएसएआई लाईसेंस नंबर नही पाया गया। जिसे नोटिस जारी किया जाएगा। टीम में खाद्य संरक्षा अधिकारी पवन कुमार व अन्य विभागीय सदस्य मौजूद रहे।