रोड़ीबेल वाला में नगर निगम बनाएगा पार्किंग
हरिद्वार । रोड़ीबेल वाला में नगर निगम वाहन पार्किंग बनाएगा। रोड़ीबेल वाला पार्किंग को लेकर जल्द ही नगर निगम टेंडर जारी करेगा। बुधवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती और सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र का निरीक्षण किया।
नगर निगम ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में अतिक्रमण को पूरी तरह हटाकर क्षेत्र में तारबाड़ कर दी थी। लेकिन जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे को शिकायत मिली रही थी कि कुछ लोगों ने तारबाड़ तोड़कर अतिक्रमण कर लिया है। जिस पर डीएम ने नगर आयुक्त को मौके पर भेजकर अतिक्रमण को हटवाया था। बाद डीएम ने भी मौके पर जाकर स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि जिलाधिकारी ने रोड़ी बेलवाला मैदान में वाहन पार्किंग बनाने के निर्देश दिए हैं।