कौथिग महोत्सव में लोक कला मंच के निर्देशक नंदलाल भारती को सम्मानित किया
विकासनगर। मुंबई में आयोजित कौथिग महोत्सव में जौनसार बावर लोक कला मंच के कलाकारों ने दर्शकों को जौनसार की लोक संस्कृति से रूबरू कराया। समारोह में क्षेत्र के विख्यात लोक कलाकार डॉ. नंद लाल भारती को आयोजकों द्वारा सम्मानित भी किया गया।जौनसार बाबर सांस्कृतिक लोक कला मंच के निर्देशक नंद लाल भारती ने बताया कि वह कौथिग के शुरुआत से इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। बताया कि जौनसार की लोक संस्कृति को दिखाती हुई कला मंच की प्रस्तुतियों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उनके कला मंच द्वारा महोत्सव में क्षेत्र में मनाई जाने वाली पुरानी दिवाली व बिस्सू पर्व पर होने वाले लोक नृत्यों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्यतः दिवाली पर होने वाला हाथी, हिरण नृत्य व होलियात का प्रदर्शन किया। साथ ही बिस्सू त्योहार पर होने वाले पारम्परिक ठौउड़ा नृत्य, जंगबाजी, परात नृत्य, के साथ ही पारम्परिक वेशभूषा में होने वाले पांडव नृत्य, व कृषि पर आधारित नृत्यों का प्रदर्शन किया। इन नृत्यों व कार्यक्रमों के दौरान कलाकारों द्वारा पारम्परिक वेशभूषा व गहनों को धारण कर दर्शकों को मुंबई में जौनसार के दर्शन कराए। कार्यक्रम के समापन पर कौथिक फाउंडेशन के मुखिया केसर सिंह बिष्ट ने डॉ. नंद लाल भारती को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया व क्षेत्र की लोकसंस्कृति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा की जौनसार की लोक संस्कृति अपने आप मे इतिहास समेटे हुए है। कार्यक्रम में सूबे के काबीना मंत्री सुबोध उनियाल, प्रसिद्ध अभिनेता हेमंत पांडे, फ़िल्म निर्माता देबू रावत, आदि कई जानीमानी हस्तियां उपस्थित रहे।