बाइक चालक पर फायर झोंकने के आरोपी पर केस दर्ज
बीते मंगलवार सुबह बागवाला में एक युवक ने बाइक चालक को रास्ते में रोककर फायर झोंक दिया था। इससे चालक छर्रे लगाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव बागवाला झील निवासी शोभा पत्नी मुसाफिर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते मंगलवार करीब सुबह साढ़े आठ बजे उनके पति मुसाफिर घर से बाइक पर काम पर निकले थे। इस दौरान बागवाला हरदत्त मोड़ के पास गांव बागवाला झील निवासी संजय पासवान पुत्र राम आश्ररे पासवान घात लगाकर बैठा हुआ था। पति के आने पर उसने बाइक रोक दी और जान से मारने की नीयत से सीधे गोली मारी दी। इससे उनके पति के सिर, गर्दन और कमर पर तीन छर्रे लगने से मौके पर ही बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद आरोपी संजय उनको मरा हुआ समझ कर फरार हो गया। घटना पर पता चलाने पर वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्पताल लेकर गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए हल्द्वानी सुशीला तिवारी और वहां से ऋषिकेश के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।