भानियावाला बाजार क्षेत्र में बंदोबस्त करने की मांग

ऋषिकेश। डोईवाला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने सरकार से भानियावाला बाजार क्षेत्र में बंदोबस्त करने की मांग की। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोईवाला एसडीएम के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि भानियावाला में कई सौ साल पुराना बाजार है। भानियावाला क्षेत्र में लंबे समय से बंदोबस्त नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों की खसरा खतौनी ऑनलाइन नहीं निकल पा रही है। दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भानियावाला में सड़क चौड़ीकरण का जो कार्य किया जा रहा है, उसमें मुआवजा आज के सर्किल रेट से बहुत कम दिया जा रहा है। कुछ व्यापारियों के नाम रजिस्ट्री तो है, मगर दाखिला खारिज नहीं है जो दुकानदार कई सालों से किराये में दुकान लेकर काम कर रहे हैं, उनका रोजगार छिनने की कगार पर है। कहा कि भानियावाला बाजार क्षेत्र में बंदोबस्त करने के साथ ही मुआवजे की रकम मौजूदा सर्किल रेट के हिसाब से बढ़ाई जाए, आबादी प्रमाण पत्र दिया जाए और जिनका रोजगार छीना जाएगा, उनको भी उचित सहायता दी जाए। पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि अगर इस विकट समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो कांग्रेस द्वारा सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अनिल सैनी, सागर मनवाल, मनोज नौटियाल, मनोज नेगी, सभासद गौरव मल्होत्रा, यूकां विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, आरिफ अली, शुभम काम्बोज, वीरेंद्र रतूड़ी, महेंद्र बिष्ट, अमरजीत सिंह, अमित अस्वाल, सौरव कुमार, पूरन सिंह असवाल, गौरव कुमार, अनुज कनौजिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *