हाफिज-ए-कुरान अल्लाह के सबसे करीब : मुफ्ती वासिल

देहरादून। आजाद कॉलोनी स्थित सना मस्जिद में तरावीह में कुरान-ए-करीम मुकम्मल हो गया। यहां मुफ्ती वासिल ने तरावीह में कुरआन सुनाया और कारी शावेज ने कुरआन सुना। इस दौरान मुल्क में अमनो-अमान और कौम की खुशहाली की दुआ कराई गई। मुफ्ती वासिल ने दुआ से पहले अपने खिताब में कुरआन-ए-करीम ओर रमजान की फजीलत पर रोशनी डाली। कहा कि रमजान में कुरआन की तिलावत करने जकात अदा करने ओर पूरे रमजान तरावीह की नमाज अदा करने की हिदायत की। हाफिजों, उलमा का एहतराम करने की अपील की। कहा कि हाफिज अल्लाह के सबसे करीब है। उन्होंने युवाओं को मोबाइल एवं सोशल मीडिया की लत से दूर रहने का आह्वान किया। कहा कि ये सबसे बड़ी फसाद की जड़ है। इस दौरान जमीयत के प्रदेश सचिव मौलाना अब्दुल मन्नान, मुफ्ती अयाज कासमी, कारी मुंतजिर, मौलाना महताब, मौलाना समद, जमीयत उपाध्यक्ष मास्टर अब्दुल सत्तार, प्रवक्ता हाफिज शाहनजर, कारी राव आरिफ, कारी फरहान, मौलाना उवेश, तौसीफ अहमद, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद वदूद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *