पुरानी पेंशन बहाली के लिए संवैधानिक मार्च आज
देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रविवार को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) उत्तराखंड के आह्वान पर दून में कर्मचारी संवैधानिक मार्च निकालेंगे। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने बताया कि रविवार 16 अप्रैल को कर्मचारी 10 बजे परेड ग्राउंड में जमा होंगे, इसके बाद कचहरी स्थित शहीद स्थल तक संवैधानिक मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि आंदेालन के क्रम में सभी जनपद मुख्यालयों में भी पुरानी पेंशन संवैधानिक मार्च का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष, महामंत्री और पदाधिकारी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं। प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने कहा कि सचिवालय, विधानसभा से भी अधिकारी कर्मचारी मार्च में सम्मिलित होंगे। यह मार्च पुरानी पेंशन आंदोलन में मील का पत्थर साबित होगा।