जहरीले सांपों को खा गई डॉल्फिन, कैमरे ने उगले कई ‎दिचस्प राज

वाशिंगटन(ईएमएस)। डॉ‎ल्फिन ने जब जहरीले सांपों को अपना आहार बनाया और एक राहत की सांस ली तो वैज्ञा‎निक भी हैरत में पड़ गए। दसअसल अमेरिकी नौसेना ने समुद्र के कुछ असाधारण दृश्यों को कैच करने के लिए डॉल्फिन पर कुछ गो प्रो कैमरे लगाए थे। लेकिन इस कैमरे से रिकॉर्ड किए गए फुटेज ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि कैमरों ने उस क्षण को फिल्माया जब उछल-कूद करने वाली डॉ‎ल्फिन ने मछलियों का पीछा किया और यहां तक कि कई जहरीले समुद्री सांपों को भी खा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैज्ञानिक इन दृश्यों को देखकर काफी हैरान थे। क्योंकि जहरीले सांपों का सेवन डॉल्फिन के लिए खतरनाक हो सकता है। जानकारी के अनुसार गो प्रो कैमरों को छह महीने के लिए पानी के नीचे की दृश्यों के लिए प्रशिक्षित छह बॉटलनोज डॉल्फिन पर लगाए गए थे। यह ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड करने और उन्हें लाइव स्ट्रीम करने के लिए सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में राष्ट्रीय समुद्री स्तनपायी फाउंडेशन के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया एक अध्ययन था।
मी‎डिया ‎रिपोर्ट के अनुसार कैमरे ने डॉल्फिन को 200 से अधिक मछलियों और समुद्री सांपों को पकड़ते हुए कैद किया, जब डॉल्फिन समुद्र के पानी में गोता लगा रहे थे। कैमरों ने छह महीने तक के फुटेज और ऑडियो रिकॉर्ड किए थे। इन फुटेज और ऑडियो रिकॉर्ड से वैज्ञानिकों को इन स्तनधारियों के शिकार करने की रणनीतियां और संचार के तरीके समझने में काफी मदद मिली। वैज्ञानिकों ने अपने रिसर्च में लिखा है कि ‘डॉल्फिन ने सांप के पास जाते ही उसका शिकार कर लिया। और फिर उसे थोड़ा और सिर हिलाते हुए चूसा। इसके बाद सांप की पूछ डॉल्फिन के मूंह में गायब हो गई। फिर डॉल्फिन ने एक लंबी चीख निकाली।’ इस चीख को वैज्ञानिकों ने ‘जीत की चीख’ माना। वैज्ञानिकों ने कहा कि यह पहली बार है जब डॉल्फिन को वीडियो में समुद्री सांपों को खाते हुए देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *