ओमिक्रोन को लेकर ब्रिटेन में नियम सख्त हुए लागू

लंदन ।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरनाक नये वेरिएंट ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के लिये ब्रिटेन में ‘प्लान बी’ प्रतिबंध लागू किए जायेंगे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा कि सोमवार से लोगों को यथासंभव घर से काम करने को कहा गया है और शुक्रवार से थिएटर और सिनेमा हॉल तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।
नए नियम के तहत अगले सप्ताह से नाइटक्लब या किसी बड़े समारोह स्थल में प्रवेश करने के लिए पूर्ण रूप से टीकाकृत होने और कोरोना की जांच के नेगेटिव रिपोर्ट को साथ में रखना अनिवार्य होगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि नए नियमों में लॉकडाउन को शामिल नहीं किया जाएगा और न ही लोगों को आने वाले दिनों में क्रिसमस पार्टी मनाने या नाइटक्लब जाने से रोका जाएगा।
गौरतलब है कि ब्रिटेन में ‘प्लान बी’ को सितंबर के महीने में तैयार कर लिया गया था ताकि नये वेरिएंट से निपटने में मदद मिल सके और स्वास्थ्य सेवा पर भी अधिक बोझ न पड़े। ब्रिटेन में ओमिक्रोन के 131 नये मामले दर्ज हुये हैं और इसी के साथ ओमिक्रोन से संक्रमितों की कुल संख्या 568 हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *