विधायक गड़िया ने सुनीं जन समस्याएं
बागेश्वर। जनसंपर्क अभियान के तहत क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने शनिवार को विजयपुर, ढप्टी, झांकरा गणुला सिरमोली क्षेत्र का भ्रमण किया। यहां ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकार जन समस्याएं सुनीं। यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस मौके पर जिपं सदस्य पूरन गड़िया, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रशांत नगरकोटी, कमल भौर्याल, उमेश राठौर, दीपक गड़िया आदि मौजूद रहे।