टिहरी में पैराग्लाइडिंग पायलटों ने एडवांस प्रशिक्षण लिया

 

नई टिहरी। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से प्रतापनगर से टिहरी बांध झील से सटे कोटी कॉलोनी में सप्ताह भर तक उतराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये 21 पैराग्लाइडिंग पायलटों ने एडवांस प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के दौरान पैराग्लाइडिंग पायलटों ने हवा में दुर्घटना की संभावना के मध्यनजर स्वंय के साथ पर्यटक को बचाने के गुर सीखे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से प्रतापनगर की पहाड़ियों से टिहरी बांध झील तट के कोटी कॉलोनी में एक सप्ताह तक 20 युवक और एक युवती ने पैराग्लाडिंग एसआईवी साइट का प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्य प्रशिक्षक तानाजी टॉकवे ने कहा कि पैराग्लाइडिंग एसआईवी साइट प्रशिक्षण के लिये प्रतापनगर से कोटी कॉलोनी देश का सबसे उपयुक्त स्थानों में से एक है। बताया प्रशिक्षण के दौरान पैराग्लाइडिंग पायलट को हवा में कभी पैराग्लाइडिंग के दुर्घटना की आंशका बनती है,तो पायलट स्वंय के साथ पर्यटक का कैसे बचाये, इसके बारे में सिखाया गया। सभी 21 पैराग्लाइडिंग पायलटों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि प्रतापनगर से कोटी कालोनी तक पैराग्लाइडिंग एसआईवी साइड प्रशिक्षण के रुप में विकसित किया जाऐगा, जिससे पैराग्लाइडिंग का शौक रखने वाले स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। मौके पर उत्तराखंड पर्यटन परिषद एयरो स्पोर्ट्स विशेषज्ञ शंकर बोरा, प्रशिक्षक आकाश कुंडरे, विक्की ठाकुर, विजय ठाकुर, अजय ठाकुर, दर्शन पंवार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *