शादी में हर्ष फायरिंग का आरोपी युवक गिरफ्तार
काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने शादी में हर्ष फायरिंग करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके कब्जे से तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया।
रविवार शाम मुखबिर ने कुंडा थाना पुलिस को सूचना दी कि गढ़ीनेगी क्षेत्र में एक युवक शादी में हर्ष फायरिंग कर रहा है। सूचना पर गढ़ीनेगी चौकी प्रभारी होशियार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने बारात घर के पास से फायरिंग के आरोपी मोहित सैनी पुत्र दीना सैनी निवासी नागफनी, मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा और एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया है।