कर्नाटक के भाजपा विधायक प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
काशीपुर। कर्नाटक में चिंतापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके परिवार को धमकी देने से कार्यकर्ता भड़क गए हैं। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। उन्होंने एसआई दीपक जोशी को तहरीर दी। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कनार्टक के चिंतापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, उनकी पत्नी और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। यहां संदीप सहगल, इंदूमान, सरीम सैफी, सुभाष पाल, विमल गुड़िया, सरित चतुर्वेदी, राजू छीना, हनीफ गुड्डू, माजिद अली, जफर मुन्ना, आबिद रहे।