कारोबारी से लूट में सीसीटीवी खंगाले
रुड़की। परचून होलसेल कारोबारी से एक लाख की लूट में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीआईयू की टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के देविल सतीजा का बड़ा बाजार में परचून का होलसेल का कारोबार है। गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह दुकान से स्कूटी से घर जा रहे थे। उनके पास एक बैग में एक लाख की नगदी और लैपटॉप था। हरिद्वार-रुड़की स्टेट हाईवे पर डमडम चौक से कुछ आगे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।
बदमाशों ने उनसे नगदी भरा बैग और लैपटॉप लूट लिया। विरोध करने पर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। कारोबारी कुछ समझ पाते बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सिविल लाइंस पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई लेकिन बदमाशों का पता नहीं लग पाया।