वॉल स्टोरीज और माहेश्वता देवी का किया प्रदर्शन
देहरादून। मॉडर्न दून लाइब्रेरी भवन सभागार में शनिवार को लेखिका व फिल्म निर्देशक शाश्वती तालुकदार की दो डाक्यूमेंट्री फिल्म वॉल स्टोरीज और माहेश्वता देवी का प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वॉल स्टोरीज फिल्म पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में स्थित गढ़वाल अंचल की ऐतिहासिक कला यात्रा का सजीव चित्रण प्रस्तुत करती है। गंगा और यमुना नदियों के मध्य दून घाटी के ऐतिहासिक भवनों की दीवारों पर उकेरी गई विविध भित्ति चित्रों के माध्यम से स्थानीय जन समाज के जनजीवन, इतिहास और संस्कृति की आकर्षक गाथा को यह फिल्म बखूबी प्रदर्शित करती है। वहीं महाश्वेता देवी डॉक्यूमेंट्री फिल्म में लेखिका महाश्वेता देवी के जीवन और उनके द्वारा किये गये रचनात्मक कार्यों के बारे में बताया गया है। फिल्म निर्देशक व निर्माता शाश्वती तालुकदार देहरादून से हैं। उन्होंने टेम्पल यूनिवर्सिटी फिलाडेल्फिया यूएसए से फिल्म और वीडियो कला में एमएफए और जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन में एमए किया है। फिल्म प्रदर्शन से पूर्व निर्देशक शाश्वती तालुकदार ने फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ योगेश धस्माना, बिजु नेगी आदि मौजूद रहे।