चमोली जिले में 14 ग्रामीण सड़कें बाधित

चमोली। चमोली जिले में मलबा, पत्थर बोल्डर आने से 14 लिंक और ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हो गईं हैं, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रांतीय खंड कर्ण प्रयाग के अंतर्गत 7, पीएमजीवाई कर्ण प्रयाग के अंतर्गत 4, निर्माण खंड पोखरी की 1 सहित पीएमजीएसवाई की 2 सड़कों पर मलबा, बोल्डर आने से सड़कें बाधित हो गयीं हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया अवरुद्ध सड़कों को खोले का कार्य जारी है। शनिवार को हालांकि जिले में भारी वर्षा नहीं हुई। परन्तु रविवार को हल्की बारिश होती रही। जिले की प्रमुख नदियों में अलकनंदा 952.82 रहा, नन्दाकिनी 866 .52 और पिंडर नदी का जल स्तर 768.10 रहा। तीनों नदियां खतरे के स्तर से नीचे बह रहीं हैं। पर अलकनंदा नदी ज्यादा उफान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *