किसान दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह
ऋषिकेश। रोटरी क्लब ऋषिकेश ने किसान दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में कृषि कार्यों में नवाचार प्रयोगों को बढ़ावा देने वाले किसानों को सम्मानित किया। रविवार को श्यामपुर स्थित एक होटल में रोटरी क्लब ऋषिकेश ने किसान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि किसान दिवस पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मनाया जाता है। यह दिवस समाज में किसानों के योगदान और देश के समग्र आर्थिक एवं सामाजिक विकास के महत्व को समझने के लिए नागरिकों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु मनाया जाता है। इसका उद्देश्य कृषि पर वाद विवाद और सेमिनार जैसी गतिविधियों का आयोजन कर देशभर के किसानों को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में क्षेत्र के उन्नतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में भट्टोवाला के कृषक दया राम चमोली, खड़क माफ के कृषक सरदार अमर जीत सिंह, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष कृषक जय सिंह रावत, खैरीकलां के कृषक गुरप्रीत सिंह पंछी, खदरी से विनोद जुगलान, खुशीराम रतूड़ी, गबर सिंह नेगी, धर्मपाल नेगी, भगवान सिंह, श्यामपुर के सरदार गुरप्रीत सिंह, विशाल सजवाण शामिल रहे।