स्वीकृत कार्यों को गति दें लोनिवि अधिकारी : अरोरा

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को स्वीकृत कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्यों की धीमी गति से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। विधायक अरोरा ने सोमवार को कैंप कार्यालय में लोनिवि अधिकारियों के साथ राज्य योजना व जिला योजना अंतर्गत स्वीकृत मार्गों के कार्यों की समीक्षा की। विधायक ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के सुस्त रवैये के चलते कई विकास कार्यों में गति नहीं आ रही है। वहीं विधायक ने वार्ड नंबर 25 में बारादरी को जाने वाले 1 किलोमीटर मार्ग के निर्माण के लिए प्रस्ताव, वार्ड नंबर 3 में गोल मढ़ैया से शिशु निकेतन तक हॉटमिक्स मार्ग के निर्माण के लिए प्रस्ताव, वार्ड नं 7 व 9 के मध्य मदन होटल से श्मशान घाट तक हॉटमिक्स मार्ग के निर्माण के लिए राज्य योजना के तहत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने बताया कि दिनेशपुर-हरिपुरा-छतरपुर को जोड़ने वाले मार्ग का टेंडर हो गया है। इसका जल्द कार्य शुरू होगा। वहीं बिगवाड़ा दक्ष रोड को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग का चौड़ीकरण कर निर्माण कार्य के डिजाइन सर्वे का कार्य जल्द पूरा होने को है। वहीं मुख्य बाजार रुद्रपुर में आंतरिक मार्गों का लगभग दो किलोमीटर निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने वाला है। होंडा एजेंसी से गुरुद्वारा डेरा भजनगढ़ तक के निर्माण कार्य की टेंडर प्रक्रिया में है। वहीं झील के सामने कैम्प मोड़ से चामुंडा मन्दिर तक चौड़ीकरण होकर रोड के निर्माण कार्य के सर्वे डिजाइन का कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। इस दौरान अभियंता विनोद डोबरियाल, जेई हरीश बसेड़ा, सचिन, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *