गोपेश्वर के रौलीग्वाड़ का युवक कर्णप्रयाग से लापता

चमोली। गोपेश्वर के समीप रौलीग्वाड़ का एक 23 वर्षीय युवक बीते तीन जुलाई की रात को कर्णप्रयाग से लापता हो गया। जिसकी खोजबीन की मांग को लेकर लापता युवक के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा काटा। परिजनों ने कहा कि जल्द युवक की खोजबीन नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रौलीग्वाड़ निवासी कुंवर सिंह ने चार जुलाई को तहरीर दी कि बीते तीन जुलाई की शाम से उनका बेटा शोभित रावत (23 वर्ष) कर्णप्रयाग से लापता है। तहरीर के तीन दिन बीतने पर भी युवक का सुराग न लगने से नाराज परिजन और अन्य ग्रामीण गुरुवार को कोतवाली पहुंचे। और यहां नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की। थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा ने बताया कि दर्ज तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के अनुसार तीन जुलाई की शाम को लापता युवक जिस कार में सवार था उसकी किसी स्कूटी से भिड़त होने के बाद कुछ युवकों से हल्का विवाद होने का मामला सामने आया है। बताया कि नगर के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। साथ ही पुलिस टीम को गठित कर खोजबीन की जा रही है। जल्द युवक का पता लगा लिया जाएगा। वहीं युवक के परिजन पुलिस चौकी में डटे रहे। नाराजगी जताने वालों में कुंवर सिंह, हरेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, नंदी, अंकिता, दीपा, दमयंती, रघुवीर सिंह, मनोज सिंह, अजय, अनुज आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *