महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

अल्मोड़ा। लमगड़ा ब्लाक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जैंती में छात्राओं के रहने तक की जगह ना होने का महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने शिक्षा विभाग उच्चाधिकारियों को बालिकाओं के अधिकारों को सुनिश्चित करते हुए जल्द आवासीय विद्यालय में बैड उपलब्ध कराने, स्कूल जाने को बस और समुचित जगह के लिए परिसर में नए भवन निर्माण के निर्देश दिए।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने लमगड़ा ब्लाक के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जैंती का औंचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि आवासीय स्कूल में 135 बालिकाएं अध्ययनरत हैं। निरीक्षण के दौरान 117 छात्राएं उपस्थित थी। इनके रहने के लिए विद्यालय में मात्र 64 बैड हैं। एक बेड में दो बालिकाएं रह रही हैं। जगह भी मानकों के अनुसार नहीं है। जिस कारण नए प्रवेश नहीं किए जा रहे हैं। बालिकाएं खाना भी जमीन में बैठकर खा रही हैं। उपाध्यक्ष ज्योति से बातचीत में बालिकाओं ने अपनी समस्याएं विस्तार से बताई। उन्होंने कहा कि उन्हें स्कूल से सभी जरुरी सामग्री साबुन, टूथ पेस्ट आदि जरुरत की चीजें समय पर मिल जाती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक कोई चिकित्सकीय परीक्षण को स्कूल नहीं आता है। आवासीय विद्यालय में रहने वाली छात्राओं को पढ़ने के लिए तीन किमी दूर जाना पड़ता है। बस आदि की कोई व्यवस्था नहीं होने से बालिकाओं को खासी दिक्कत होती है। वहीं उनकी सुरक्षा का भी सवाल है। खाद्य सामग्री आटा, चावल, मसाले आदि भी एक्सपायरी मिले। जिस पर उन्होंने ठेकेदार पर कार्रवाई करने को कहा।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने मुख्य शिक्षाधिकारी को जल्द स्कूल में व्यवस्थाओं को मानकों के अनुसार दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह शिक्षा के मंदिर में बालिकाओं के अधिकारों के साथ खिलवाड़ हुआ तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार बरखा जलाल, वार्डन दीक्षा बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *