ऋषिकेश पीजी कॉलेज में प्रदेश के 217 कॉलेजों का पाठ्यक्रम तैयार

ऋषिकेश। श्रीदेवसुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस में प्रदेश के 217 कॉलेजों का पाठ्यक्रम तैयार हो गया है। पाठ्यक्रम में केंद्र सरकार के स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत विभिन्न स्वरोजगारपरक विषयों को विशेष वरीयता दी गई है। मंगलवार को कुमाऊं और गढ़वाल के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विषय विशेषज्ञों ने पीजी और स्नातक व्यावसायिक विषयों के पाठयक्रम पर मंथन करने के बाद रिपोर्ट सौंपी। मंगलवार को श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस में बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में ऋषिकेश कैंपस से लगभग 50, कुमाऊं और गढ़वाल से लगभग 80 विषय विशेषज्ञ शामिल हुए। सुबह 11 बजे से शुरू हुई बैठक सायं 5 बजे तक चली। इसमें श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय के संबद्ध सभी 217 कॉलेजों के 75 से अधिक पीजी एवं यूजी के व्यावसायिक विषयों में आधुनिक एवं वर्तमान समय की मांग पर आधारित टॉपिक्स और तकनीकी कंटेट को शामिल किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रोबोटिक्स, मेट्रोनिक्स, कोडिंग, एआई, आईओटी और थ्री डी जैसे आधुनिक विषय भी इस नए पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। स्किल इंडिया के तहत विभिन्न स्वरोजगारपरक पाठ्यक्रमों पर विशेष जोर दिया गया है। बोर्ड ऑफ स्टडीज की अध्यक्षता कर रहे श्रीदेवसुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस के विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर जीके ढ़ींगरा ने बताया कि विषय विशेषज्ञों द्वारा अपने-अपने विषयों को अपडेट कर रिपोर्ट सबमिट कर दी गई है। एकेडमिक काउंसलिंग सहित अन्य औपचारिकताओं के बाद पाठ्यक्रम लागू कर दिया जाएगा। ऋषिकेश परिसर के प्रधानाचार्य प्रोफेसर एमएस रावत ने बताया कि इस बोर्ड ऑफ स्टडीज में केंद्र सरकार के स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को भी शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *