दिनभर हाईवे पर दौड़ते रहे डाक कांवड़ वाहन

ऋषिकेश। ऋषिकेश में मंगलवार को कांवड़ियों की संख्या में इजाफा दिखा। शिवभक्तों की भीड़ और बम भोले के उद्घोष से शहर शिवमय हो गया। हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर दिनभर डाक कांवडियों की भीड़ रही। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ेगा। भारी बारिश के बीच भी बड़ी संख्या में शिवभक्त नीलकंठ में जलाभिषेक के लिए जा रहे हैं। मंगलवार को डाक कांवड़ियों के वाहनों लागातार दौड़ते नजर आए। डीजे लगे डाक कांवड़ वाहनों पर शिव भजन गूंजते रहे। स्थानीय लोग भगवान शिव के जयकारों से हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे से गुजरते कांवड़ियों में जोश भरते रहे। दोपहर के समय डाक कांवड़ वाहनों का रेला रफ्तार पकड़ गया। इसके बाद हरिद्वार से आ रहे डाक कांवड़ियों के वाहनों का हाईवे पर कब्जा रहा। गोमुख, गंगोत्री, ऋषिकेश से निर्धारित समय में मंजिल तक पहुंचने का संकल्प लेकर डाक कांवड़िये सड़क पर दौड़ते रहे। दोपहर बाद हाईवे पर डाक कांवड़ वाहन ही नजर आए। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को डाक कांवड़ियों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा। इसलिये विभिन्न स्थानों पर पुलिस जवानों की संख्या बढ़ाई गई है। अब हाईवे पर इमरजेंसी वाहन को छोड़कर सभी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है।
मोटर साइकिल सवार कांवड़िये भी खूब आए
ऋषिकेश। बाइकों पर बड़ी संख्या में कांवड़िये आने शुरू हो गये हैं। ज्यादातर डाक कांवड़ वाहनों और बाइक सवार कांवड़ियों को आईडीपीएल पार्किंग में ही भेजा जा रहा है। यहां से कांवडिये पैदल ही नीलकंठ मंदिर भेजे जा रहे हैं। लेकिन कुछ कांवडिए पुलिस से नजर चुराकर नटराज चौक होकर रामझूला पुल से भी नीलकंठ जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *