दीवार एवं गौशाला टूटने से चार मवेशी दबे

चमोली। इन दिनों बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। सोमवार रात भर हुई तेज बारिश के कारण केवर तल्ला के उकाल्यूं तोक में भवानी लाल के घर के आगे की दीवार भरभराकर टूट गई। जिसकी चपेट में आकर कमला लाल की गौशाला पूरी तरह जमींदोज हो गई और उनके तीन गाय और एक बछड़ा मलबे में दब गए। यह घटना मगलवार सुबह लगभग तीन बजे की बताई जा रही है। बारिश और भूस्खलन के कारण यहां पर कई घरों पर दरारें पड़ने से यहां रहने वालें परिवारों में भय का माहौल बना हुआ है। भवानी लाल के घर की आगे की दीवार टूटने से उनका घर भी खतरे की जद में आ गया है। पीड़ितों की सूचना पर राजस्व विभाग और एसडीआरएफ और पशुपालन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मलबे में दबे जानवरों को निकालने का प्रयास कर दो गायों को बचा लिया गयी जबकि दो और जानवरों को मलबे से निकालने का प्रयास जारी है। राजस्व उपनिरीक्षक जगदीश चन्द्र ओलिया ने कहा कि दबे हुए जानवरों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं और जिन दो गायों को बचाया गया है वह गंभीर रूप से घायल है। पीड़ित परिवार को उनके जानवरों का मेडिकल आदि करने के उपरांत देवीय आपदा के तहत नियमानुसार मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा। इस अवसर पर पशुधन सेवक त्रिलोक सिंह राणा, नरेंद्र सिंह, एसडीआरएफ टीम लीडर हर्षवर्धन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *