टैक्सी यूनियन अध्यक्ष से मांगा आय व्यय का ब्योरा

चम्पावत। टनकपुर में भैरव मंदिर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष से पदाधिकारियों ने पूर्णागिरि मेला अवधि के दौरान अर्जित किए गए आय-व्यय का ब्योरा मांगा है। यूनियन के पदाधिकारियों ने बैठक में तमाम मुद्दे उठाए। रविवार देर शाम बूम स्थित जिला पंचायत घर में बाबा भैरव मंदिर टैक्सी यूनियन ने वाहन स्वामियों के साथ मिलकर बैठक की। इसमें यूनियन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष मोहित कनवाल से पूर्णागिरि मेला अवधि के दौरान टैक्सी संचालन में अर्जित किए आय-व्यय का लेखा जोखा मांगा। इस बीच आय-व्यय को लेकर पदाधिकारियों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई। पदाधिकारियों ने अध्यक्ष के सही हिसाब न देने को लेकर नाराजगी जाहिर की। यूनियन के संरक्षक गणेश महर ने बताया कि ब्योरे का संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर पांच अगस्त को बैठक कर नए सिरे से चुनाव कराए जाने पर सहमति बनी है। यहां उपाध्यक्ष मान महर, सचिव सुरेश महर, कोषाध्यक्ष आनंद महर, नारायण महर, नित्यानंद भट्ट आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *