जल निकासी रोकने पर सेठपुर के आठ लोगों पर केस

रुड़की। सेठपुर के किसानों की फसल में भरे बरसाती पानी की निकासी के लिए तहसील प्रशासन की ओर से चकरोड के नीचे डाले गए पाइप को गांव के कुछ लोगों ने मिट्टी से हटा दिया। ग्रामीण की शिकायत पर सीओ ने जांच कराई। जांच में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पिछले महीने सोलानी नदी का तटबंध टूटने से लक्सर क्षेत्र में बाढ़ आ गई थी। क्षेत्र में कई हजार हेक्टेयर फसलें भी पानी में डूब गई थी। इसका निरीक्षण करने आए प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी को सेठपुर गांव के किसानों ने पानी में डूबी फसलें दिखाकर पानी की निकासी कराने की मांग की थी। मंत्री के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने अगले ही दिन खेतों की चकरोड के नीचे पाइप डलवाए थे, जिससे पानी की निकासी हो रही थी। बाद में गांव के कुछ लोगों ने पाइप मिट्टी से पाटकर निकासी रोक दी। किसान प्रवीण कुमार पुत्र साधूराम ने सीओ लक्सर मनोज ठाकुर से इसकी लिखित शिकायत की। सीओ ने लक्सर कोतवाली के दरोगा हरीश गैरोला से जांच कराई, तो शिकायत सही मिली। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि शिकायत पर संजय तथा संजीत पुत्र इलमचंद, प्रमोद और ब्रजपाल पुत्र अजब सिंह, अनिल पुत्र राजपाल, अनुज पुत्र बिजेंद्र, गुरवचन पुत्र संजय और गुलजार पुत्र शमशेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *