छात्रों को करियर गाइडेंस व काउंसलिग की बारीकियां बताई 

हरिद्वार

ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज के सभागार में बुधवार को छात्रों के लिए करियर गाइडेंस और काउंसलिग कार्यक्रम आयोजित किया गया। करियर काउंसलर ने छात्रों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन किया। चेयरमैन मुनीश कुमार सैनी ने बताया कि सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना है, यह मालूम नहीं है। उन्होंने छात्रों को बताया कि लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना जरूरी है। स्मार्टब्रेन्स नोएडा के एचआर आनंद पांडेय ने बताया कि काउंसलिग से सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र चुनने में मदद मिलती है। बताया कि करियर चुनाव से पहले कुछ फैक्टरों कारण, वेतन, इज्जत, जाब सिक्योरिटी, प्लेजर टाइम, हेल्थ ईशू, आत्मविश्वास और परिस्थिति के बारे में जानना जरूरी है। डॉ. उपेंद्र कुमार ने छात्रों को मार्गदर्शन और काउंसलिग में बताई गई बातों को अपनाकर जीवन सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में नेहा अग्रवाल, डॉ. आदेश आर्य, डॉ. मनोज गहलोत, डॉ. ज्योति सक्सेना, विशाल बालियान, विपिन सैनी, विकास सैनी, डॉ. राजीव तोमर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *