लॉ के छात्रों ने पक्ष और विपक्ष में लड़ा हत्या का मुकदमा

हरिद्वार। पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज ईदगाह रोड ज्वालापुर में मूट कोर्ट का आयोजन एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्रा-छात्राओं के लिए किया गया। इस कोर्ट में हत्या का मुकदमा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पक्ष और विपक्ष में लड़ा गया। छात्र-छात्राओं ने अभियोजन और बचाव पक्ष की तरफ से दलीलें प्रस्तुत की। जज की भूमिका में कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने सबूतों और गवाहों के मद्देनजर सजा सुनाई गई। अभियोजन पक्ष की तरफ से ईशा ,तानिया, विभु, कोमल ,मुस्कान ,नगमा ,नताशा, प्रिया, प्रियंका, रिद्धि, रितिका, सगुन, सलमा, शीतल, स्नेहा, सुरभि, विना विजयलक्ष्मी, आदिल, बचाव पक्ष की तरफ से आसमा ,अनीता, अर्चना, बबीता, बरखा, बरखा चौहान, चांदनी दीपा, दीपशिखा, दीक्षा, गीतांजलि इरा, जया, ज्योति, कल्पना, खुशबू, भावना, मानसी शर्मा, पूनम, आयशा, रिना आदि ने अपने-अपने तर्क दिए। बचाव पक्ष की आदि ने अपनी दलीलें प्रस्तुत की। इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षकाएं शीतल चौहान, सोनी प्रजापति, जॉली चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *