तालाब में डूबने से किशोर की मौत, बच्चे को बचाया

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव पदार्था में एक नाबालिग तालाब में डूब गया, जबकि दस साल के बच्चे को बचा लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तो महिलाओं ने चौकी प्रभारी को घेर लिया और धक्कामुक्की कर शव ले गईं। बाद में पुलिस ने मौजिज लोगों की मदद से पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शव बिना पोस्टमार्टम कराए ही परिजनों के सुपुर्दगी में दे दिया। पुलिस के अनुसार पदार्था स्थित वन गुर्जर बस्ती निवासी शराफत 16 वर्ष पुत्र आसिफ और खालिद 10 वर्ष शनिवार सुबह अपनी भैंस को चराने के लिए गए थे। घर लौटते समय पदार्था और गुर्जर बस्ती के बीच श्मशान घाट के पास बने तालाब को पार करने के दौरान दोनों उसमें डूबने लगे। दोनों ने शोर मचाया तो आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। इस दौरान एक किशोर शराफत 16 वर्ष पुत्र आसिफ की डूबने से मौत हो गई, जबकि खालिद 10 वर्ष पुत्र धूम्न निवासी गुर्जर बस्ती को सकुशल तालाब से बाहर निकाल लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने किशोर के शव तालाब से बाहर निकल लिया। पुलिस ने किशोर का शव कब्जे में लेने की कोशिश की तो महिलाओं ने चौकी प्रभारी को घेर लिया और धक्कामुक्की कर शव को उठाकर घर ले आये। बाद में पुलिस ने मौजिज लोगों की मदद से पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शव बिना पोस्टमार्टम कराए ही परिजनों के सुपुर्दगी में दे दिया। फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत ने बताया किशोर भैसों की पूछ पकड़ कर तालाब पार कर रहे थे। इस दौरान वह डूब गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई जबकि बच्चे को बचा लिया गया है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया जिसके बाद गांव के मौजिज लोगों व परिजनों को शव सुपुर्दगी में दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *